डा.हेमन्त तिवारी व विनीत तिवारी चुने गये
ललितपुर। आउट ऑफ स्कूल बच्चों में विद्यालय में ठहराव व सीखने की क्षमता में वृद्धि करने के लिए यूनिसेफ की सहायता से वर्तमान में प्रदेश के 15 जनपद के 60 विद्यालयों में बुनियादी कौशल विकास हेतु लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के उपरांत प्रदेश स्तर पर एक मॉड्यूल का निर्माण चार दिवसीय कार्यशाला में किया जाना है। जिसमें प्रदेश के 9 जनपदों से शिक्षा विभाग से जुड़े हुए वॉइस शिक्षाविद विद्वानों को चयनित किया गया है। जिस के क्रम में जनपद ललितपुर से पूर्व सह समन्वयक डा.हेमंत तिवारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा एवं विनीत कुमार तिवारी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सेरवास कला का चयन किया गया है। हेमंत तिवारी ने बताया कि एससीआरटी के स्तर से मॉड्यूल निर्माण के कार्य में पहले भी सहयोग किया है। प्रदेश स्तर का मॉड्यूल निर्माण चुनौतीपूर्ण एवं महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें विभागीय निर्देशों के क्रम में प्रतिभाग करना एक बड़ी उपलब्धि है। कार्यशाला में बनने बाले इस मॉडयूल का प्रयोग ड्रॉपआउट बच्चों के विद्यालय में ठहराव एवं सीखने की गति में वृद्धि करने के लिए शिक्षको द्वारा संपूर्ण प्रदेश में किया जाएगा।