मीना मंच के जरिए बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में मनाया गया मीना का जन्म दिन
ललितपुर। जखौरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में मीना मंच के अंतर्गत मीना का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के बच्चों ने एक नाटक का मंचन किया क्या मीना को स्कूल छोडऩा पड़ेगा। कार्यक्रम में एसआरजी शकुंतला कुशवाहा ने बताया कि सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया जा चुका है। इसके अंतर्गत बालिकाओं में आत्म अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास हुआ है और उनके साहस में वृद्धि हुई है। बताया कि प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है। मीना एक काल्पनिक चरित्र है जो बालिकाओं के मुद्दो को समझाने के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को सुदृढ़ बनाना है। कार्यक्रमों में महिलाओं के उत्थान, सुरक्षा, शिक्षा पर संदेश देते हुए स्वालंबन और बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। इसके बाद ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए, जिससे कि बालिकाएं बढ़-चढ़कर हर क्षेत्र में हिस्सा लें साथ में पढ़ाई में भी आगे बढ़े और खेलकूद में भी आगे बढ़े जिससे कि उनका शारीरिक विकास भी हो और मानसिक विकास भी हो। क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत ने कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर होना चाहिए जिससे किसी भी मुसीबत का सामना डटकर करें और कहा जरूरत पड़े तो लड़कियां स्टेडियम में आकर प्रशिक्षण मुझसे ले सकती हैं और साथ ही में बैडमिंटन क्रिकेट फुटबॉल जो भी सीखना चाहे वह छात्र या छात्राएं स्टेडियम आकर सीख सकते हैं। विद्यालय की शिक्षिका प्रतिभा यादव मीना मंच की नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को रुमाल में कढ़ाई कराना पेंटिंग कराना मिट्टी से मिट्टी के बर्तनों का बनवाना मिट्टी की गुडिय़ों को बनवाना और साथ में जो यूज़ लेस चीजें हैं उनसे तरह-तरह के खिलौने के बनवाए जाते हैं। इस दौरान प्रधान बलवंत सिंह, एसआरजी शकुंतला कुशवाहा, एसआरजी हिमांशु मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें प्रतिभा यादव, सीमा जैन, नंदनी तारा और अंत में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाकिर ने सभी का आभार प्रकट किया।