देश

national

53 वीं भव्य रामलीला का हुआ शुभारंभ

Saturday, September 24, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर।श्री नृसिंह रामलीला समिति तालाबपुरा ललितपुर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के प्रथम दिवस में भव्य शुभारंभ व नारद मोह की लीला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर के महंत श्री गंगा दास जी महाराज ने पूजा अर्चना करके मंच की शोभा बढ़ाते हुए उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा की रामलीला के मंच पर 15 दिनों जो यहां पर राम के जीवन से जुड़े एवं समाज में एकजुट रहकर मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए व समाज में अच्छी से अच्छी बातें राम के चरित्र से सीखकर समाज में समाज में बदलाव लाय। तब पश्चात कोरस गीतों के उपरांत लीला का मंचन किया गया लीला के प्रथम दृश्य में भगवान श्री गणेश जी की आरती की गई इसके उपरांत नारद मोह की लीला दिखाई गई कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर के महंत श्री गंगा दास जी महाराज कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद सुडेले ने की मुख्य संरक्षक भगवत नारायण अग्रवाल एडवोकेट रामलीला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कड़की कोषाध्यक्ष अखिलेश पाठक महामंत्री प्रभाकर शर्मा एडवोकेट उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह तोमर रामगोपाल नामदेव राजू यादव पार्षद,  राजू सिंधी चंद्रशेखर राठौर गिरीश पाठक सोनू पुष्पेंद्र सिंह राजपूत पवन जयसवाल एडवोकेट कन्हैयालाल  नामदेव पप्पू राजा रोड़ा कमलेश चौधरी पन्नालाल साहू प्रेम बिहारी श्रीवास्तव  आसाराम सेन  देवी कुशवाहा । पात्र कलाकार भगवान श्री गणेश जी की भूमिका में जगदीश पाठक शास्त्री, ब्रह्मा प्रदीप गोस्वामी, विष्णु रूद्र प्रताप सिंह, शंकर कृष्णकांत तिवारी, इंद्र रोहित चौबे, नारद जगदीश प्रसाद सुडेले, शीलनिधि शिव शंकर सुडेले , लक्ष्मी कृष्ण प्रताप सिंह, माया निखिल, विश्व मोहिनी रोहित राजा, नृत्यकी त्रिवेणी राजा मनीषा, लाल देव काला देव शिवगण चंदन सिंह कमलेश, कामदेव वेदांश, मीडिया प्रभारी अमित लखेरा, पंकज रायकवार शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'