ललितपुर। प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर वर्ष 2018 को जिस महत्वकांक्षा के साथ आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि योजना के चार साल होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अंत्योदय लाभार्थियों एवं उत्तर प्रदेश पंजीकृत कामगार श्रमिकों, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जुड़े 10 आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। सीएमओ ने आयुष्मान कार्ड की महत्वता को बताते हुये सभी लाभार्थियों से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की अपील की गयी जिससे उपचार के समय उन्हे कार्ड बनवाने में समय व्यर्थ न करना पड़े। उन्होने बताया कि जनपद में अभी तक 6515 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत उपचार का लाभ दिया गया। व्यक्ति को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और अधिक से अधिक कार्ड बनवाने चाहिए। जनपद में 15 से 30 सितम्बर 2022 तक आयुष्मान पखबाड़ा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक बहुत ही लाभप्रद योजना है। गरीबो के इलाज के लिए इससे काफी मदद मिल रही है। पहले ऐसा देखने में आता था कि गरीब व्यक्ति पैसे कि तंगी की वजह से अपना इलाज या तो कराते ही नहीं थे या बीच में छोड़ देते थे। आयुष्मान भारत योजना से ऐसे लोगो को काफी सहायता पहुंची है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.नरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय महिला की चिकित्सा अधीक्षक डा.मीनाक्षी सिंह व सिद्धि बाहुबली मेमोरियल, हॉस्पिटल, ललितपुर के डा.आलोक जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जे.एस.बक्शी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डा.मीनाक्षी सिंह, एसीएमओ डा.डीसी दोहरे, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.नरेंद्र सिंह, उप जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना, जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी, जिला प्रशासनिक अधिकारी डा.हेमंत कुमार सिंह, जनपदीय आयुष्मान टीम से रामनरेश स्वामी (डीआईएसएम), चंद्रमा सिंह (डीजीएम) एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने सभी का आभार प्रकट किया।