कौशाम्बी।चरवा कोतवाली क्षेत्र के सैयदसरावां गांव निवासी इम्तियाज अहमद पुत्र निसार अहमद कबाड़ खरीदने का कारोबार करता है।उसने पिछले महीने पुलिस लाइन में नीलामी के दौरान बाइकें आदि खरीदा था।आरोप है कि यह जानकारी पाते ही चैकी इंचार्ज उसके गोदाम पर पहुंच गये और कबाड़ी को धमकाते हुए उससे 20 हजार रुपये नगद और दो बाइकें ले लिया।विरोध करने पर दरोगा ने उसे बरबाद कर देने की चेतावनी दी।दोनों बाइकों का 24 हजार रुपये मांगने पर चैकी इंचार्ज ने कबाड़ी को चोरी,गौकशी आदि मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही दरोगा ने मोबाइल पर कबाड़ी के साथ गाली गलौज भी किया।दरोगा की दबंगई से परेशान पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी श्यामाकांत को चैकी इंचार्ज के खिलाफ मामले की तहरीर दी है।

Today Warta