देश

national

जिंदा हूं मैं

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



जमीनी दस्तावेज में जिंदा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। प्रशासनिक दस्तावेजों में ऐसा जिंदा व्यक्ति मृत्यु उल्लेख में सुधार करवाने के लिए पिछले 20 दिनों से तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहा है मामला यहां से भी नहीं सुलझा तो 181 में भी शिकायत दर्ज करा चुका है अब तक कोई सुधार कार्य नहीं हुआ। बहोरीबंद अंतर्गत बसेहड़ी केवलरहा निवासी सुखचैन ने परेशान होकर कटनी कलेक्टर से शिकायत की है कि साहब मैं जिंदा हूं सुखचैन तब बेचैन हो गया जब गांव के पंचायत सचिव ने उसे बताया कि तुम्हारे जमीन संबंधी दस्तावेज में डेड लिखा हुआ है । गांव का भोला भाला सुखचैन सचिव से पूंछा डेड का मतलब क्या होता है सचिव ने बताया इसका मतलब तुम मर चुके हो यानी जिंदा नहीं हो अपने कागजों में सुधार करवा लो और कलेक्टर कटनी के पास जाकर के यह बोलो साहब मैं जिंदा हूं

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'