कटनी । धार्मिक पर्व एवं त्योहारों पर आयोजित होने वाले भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान अमानक प्लास्टिक से निर्मित पत्तल, दोना, गिलास, कटोरी इत्यादि के उपयोग पर शासन आदेशानुसार पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने नगर के समस्त गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों से भंडारा अथवा प्रसाद वितरण के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा अमानक प्लास्टिक से निर्मित पत्तल, दोना, गिलास, कटोरी आदि सामग्री का उपयोग न करने, सिर्फ कागज/पत्तों से निर्मित पत्तल दोना, गिलास, कटोरी का उपयोग कर नगर की सफाई व्यवस्था एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करनें की अपील की है। आदेश का उल्लंघन करनें पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।