सतना। मध्यप्रदेश में नकली नोट का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिस पर समय समय पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच सतना जिले की जीआरपी पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 200 के 127 नोट बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जीआरपी थाना प्रभारी जी पी त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी रामनगर थाना क्षेत्र के डागा गांव के रहने वाले है.
बीती रात नकली नोट से स्टेशन में समान खरीदते वक्त पकड़े गये थे. आरोपियों की तलाशी लेने के बाद उनके पास से 200 की 127 नकली नोट बरामद हुआ है. जिसमें कुल 25 हजार रुपये है. इस मामले के तार रामनगर थाना क्षेत्र के नकली नोट का मुख्य अरोपी धीरज तिवारी से जुड़ा होना बताया जा रहा है. लिहाज़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 489 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस नकली नोट के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

Today Warta