कटनी 03 सितंबर
2022 - रोजाना मौसम में हो रहे उतार चढाव को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो सहित नाले-नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु राजाना दो पारियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि नगर की उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न स्थलों में डोर टू डोर कचरे के संग्रहण कार्य के साथ ही मुख्य मार्गो के कचरे के प्वाइंटों सहित डिवाइडर एवं डस्टबिन की सफाई का कार्य कराया गया।
नगर के विभिन्न स्थलों सफाई अभियान के तहत वार्ड क्र. 5 रचना नगर सडक, चांडक चौक, पहरूआ सुलभ कॉम्प्लेक्स, मिशन चौक, बरगवा मुख्य मार्ग, सिटी कोतवाली थाना तिराहा की सफाई एवं चूने की लाइनिंग, 17 दुर्गा चौक मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 20 स्थित शमशान घाट के अंदर, एन.के.जे सब्जी मंडी एवं घाट परिसर, आचार्य विनोवा भावे वार्ड के विभिन्न स्थलों, वार्ड क्र. 21 अंबेडकर वार्ड, वार्ड क्र. 35 एन.के.जे एम.पी. मार्केट के लिटर बिन, वार्ड क्र. 29 चंदी की दफई सहित नगर के अन्य वार्डों के मुख्य एवं अन्य स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया। नगर के मुख्य मार्गो से पानी की निकासी एवं नाले नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 1 स्थित साईं मंदिर के पीछे गड्ढों से पानी की निकासी, बस स्टेंड परिसर, वार्ड क्र.6 गाटर घाट रोड की नालियों, वार्ड क्र. 9 रावत गली, वार्ड क्र. 10 शांति आश्रम गली, वार्ड क्र. वार्ड क्र. 24 स्थित बैंड हॉल गली की नालियों, वार्ड क्र. 27 के बडे नाले, वार्ड क्र. 32 शमशान भूमि के सामने संतोष बंशकार एवं कलारी के सामने, वार्ड क्र 33 के नालियों के कचरे का उठाव कार्य, इंडस्ट्रियल एरिया महाकौशल रिफ्रैक्टरीज के बाजू से जे.सी.बी मशीन से नाले की सफाई, वार्ड क्र. 35 बजरिया क्षेत्र की नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।
विभिन्न स्थलों में किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव
नगर को संक्रमण रखने हेतु विभिन्न स्थलों में चलाए जा रहे कीटनाशक छिड़काव अभियान के तहत आज प्रातः वार्ड क्र.7 स्थित जवारा गली, वार्ड क्र. 18 स्थित गुलमोहर कॉलोनी, वार्ड क्र. 23 स्थित घंटाघर क्षेत्र के आसपास, वार्ड क्र. 37 के विभिन्न स्थलों टिकुरी थाना बजरिया के पीछे, हनुमान मंदिर के आसपास, विकास पत्रकार जी की गली सहित अन्य स्थलों, वार्ड क्र. 41 पी.डव्ल्यू डी कॉलोनी सहित नगर के अन्य विभिन्न स्थलों में स्प्रे पंप मशीन के माध्यम से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।






Today Warta