कटनी वर्तमान में चल रहे गणेश पर्व एवं जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न मंदिरों, गणेश प्रतिमा पंडालों एवं जैन मंदिरों के आसपास विशेष सफाई का कार्य कराया जा रहा है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज प्रात: कालीन सफाई व्यवस्था के दौरान नगर के विभिन्न गणेश प्रतिमा पंडालों सहित वार्ड क्रमांक 9 स्थित जैन मंदिर, जैन बोर्डिंग गांधी द्वार, जयदयाल रोड स्थित जैन मंदिर, मेन रोड कांच मंदिर, वार्ड क्रमांक 23 स्थित जैन मंदिर सहित जैन धर्मशाला व अन्य मंदिरों के आस पास एवं पहुंच मार्गों की सफाई की जाकर चूने की लाइन का कार्य कराया गया। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु विभिन्न मुख्य मार्गो कुठला एवं नदी पार मुख्य मार्ग, चांडक चौक, बस स्टैंड परिसर, घंटाघर, मिशन चौक, राहुल बाग,
गोल बाजार, भट्टा मोहल्ला, एन.के.जे. सब्जी मंडी, गायत्री नगर ,तिलक कॉलेज रोड, नई बस्ती के विभिन्न मार्गो, सराय मोहल्ला, बरगवां मुख्य मार्ग की सफाई सहित डिवाइडर एवं डस्टबिन की सफाई का कार्य कराया गया। मौसमी बीमारियों के संक्रमण से बचाव हेतु वार्ड क्रमांक 17 एवं वार्ड क्रमांक 35 के विभिन्न स्थलों में स्प्रे मशीन से कीटनाशक दवा का छिड़काव कार्य किया गया।नगर के सार्वजनिक नाले नालियों से सुगम पानी निकासी की व्यवस्था हेतु राष्ट्रीय स्कूल के सामने साईं मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 10 मैन रोड के विभिन्न स्थलों, वार्ड क्रमांक 12 गोकुलधाम कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 17 काली मंदिर रोड, वार्ड क्रमांक 21 सोनी का बगीचा एवं वेंकट भवन के पीछे, वार्ड क्रमांक 32 गड्ढा टोला मलिन वंशकार बस्ती सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले-नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।