देश

national

सीईओ ने किया ग्राम खमतरा के शिविर का औचक निरीक्षण

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta

कटनी । मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करते हुए उनके परीक्षण एवं सत्यापन के पश्चात पात्रता अनुसार लाभान्वित किए जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने विकासखंड कटनी के ग्राम खमतरा पहुंचकर शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों एवं सर्वेक्षण दल से संवाद कर सर्वेक्षण कार्य के संबंध में जानकारी ली। सीईओ ने सर्वेक्षण दल को डोर टू डोर सर्वे करते हुए उनके आवेदनों का गहराई से परीक्षण कर सत्यापन करने के निर्देश दिए तथा कहा कि शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य की पूर्ति की जाना सुनिश्चित करें। सीईओ श्रीगोमे ने निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राही मूलक या अन्य चिन्हित योजनाओं में पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रह जाए। सर्वेक्षण दल आवेदन प्राप्ति के दौरान वांछित दस्तावेजों की पूर्ति भी करा ले ताकि निराकरण के समय असुविधा ना हो। सीईओ श्री गोमे ने ग्राम सचिव को पात्रता अनुसार निर्धारित समय सीमा में आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद कटनी के सीईओ आरएन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'