देश

national

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की पहचान हेतु सर्वे का कार्य जारी

Tuesday, September 13, 2022

/ by Today Warta




कटनी ।भारत सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित होने वाली हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को प्रदान करनें एवं चिन्हित योजनाओं का लाभ लेने से छूटे पात्र हितग्राहियों की पहचान करने के उद्देश्य से शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर के 45 वार्डो में सर्वे कार्य हेतु दल का गठन किया जाकर 12 सितंबर से 16 सितंबर तक घर-घर जाकर सत्यापन करनें और चिन्हित योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों से आवेदन पत्र एवं जानकारी एकत्रित करनें के निर्देश दिए गए है।

निर्देश के परिपालन में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान व योजनाओं से छूटे पात्र हितग्राहियों की पहचान हेतु गठित दल के कर्मचारियों द्वारा प्रातः से नगर के समस्त वार्डो में सर्वे का कार्य कराया जाकर नागरिकों को शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत कराकर पात्रतानुसार आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जाकर वार्डो में आयोजित होनें वाले शिविरों की जानकारी से अवगत कराकर शिविर में उपस्थित होने की अपील की गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'