देश

national

बीटीआई मार्ग पर गिरा वृक्ष आवागमन बाधित

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



शहडोल । जिला मुख्यालय से लगे SH 9 सड़क मार्ग पर पोंडा नाले में पानी भर जाने ने जाम की स्थिति बनी है।वही नाले के बीच गहरे पानी मे एक वाहन के फंस जाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।वाहन ड्राईवर के द्वारा मदद की गुहार लगाने पर कुछ स्थानीय लोंगो की मदद से वाहन को ट्रेक्टर से टोचन कराकर बाहर निकाला गया है। वहीं शहर के बीटीआई जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर विशाल वृक्ष के गिर जाने से यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है।

जिला मुख्यालय के SH 9 सड़क मार्ग पर पोंडा नाले में बना रेल्वे अंडर ग्राउंड ब्रिज इस समय सभी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। रेल्वे ब्रिज के नीचे पानी भर जाने से आवागमन करने वाले लोग और वाहनों को इसे पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।लोंगो के गिरने और वाहनों के फंसने जैसी घटनाएं भी लगातार हो रही है।गनीमत है कि इस दौरान किसी प्रकार कोई अनहोनी नही हुई है। लेकिन जिस तरह के हालात यहां पर बन रहे है उसे देखकर यह जरूर समझ आता है कि यही हाल रहा तो बड़ा हादसा हो सकता हैं। वहीं शहर के बीटीआई जाने वाले मुख्य मार्ग में एक विशाल पेड़ के गिर जाने से यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है।

जिले में लगातार बारिश हो रही जिस कारण नाले का पानी कम होने की बजाय बढ़ता ही जाता है। आज भी लगातार हो रही बारिश से रेलवे ब्रिज के नीचे जल भराव बढ़ता ही जा रहा है।इस दौरान बीच नाले में फंसे वाहन के ड्राइवर के द्वारा मदद के लिए गुहार लगाने पर कुछ स्थानीय लोंगो की मदद से बाहर नही निकाला जाता तो जाम तो लगता ही साथ ही कोई हादसा भी हो सकता था। इसके पहले इसी नाले में जल भराव के कारण एक सवारी बस भी फंस गई थी जिससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए थे। जिला प्रशासन को फिलहाल इसकी वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर कोई स्थायी समाधान निकालने की आवश्कता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'