राकेश केसरी
कौशाम्बी। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा करने वाली योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां जिले में बेखौफ तरीके से उड़ाई जा रही हैं और आला अधिकारी भी भ्रष्टाचार के इस व्यवस्था पर कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं शासन से मिलने वाले वेतन से अधिक की रकम एडीओ पंचायत कड़ा वाहन के ईंधन और उसके रखरखाव में प्रत्येक महीने खर्च कर रहे हैं अपने पूरे नौकरी में कुल वेतन के आधे से अधिक हिस्से की कीमत के लग्जरी वाहन से एडीओ पंचायत कड़ा ब्लॉक में प्रतिदिन फरार्टा भर रहे हैं आखिर एडीओ पंचायत कड़ा ब्लाक के आमदनी का स्रोत है इस व्यवस्था की ओर आला अधिकारियों ने भी जांच कराए जाने का प्रयास नहीं किया है पूरे कड़ा विकासखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ग्राम पंचायतों में करोड़ों की रकम खर्च किए जाने के बाद विकास योजनाएं जमीनी हकीकत में नहीं दिखाई पड़ रही है एडीओ पंचायत कड़ा का लग्जरी वाहन उनके नवाबों जैसे शानो शौकत को प्रदर्शित कर रहा है आए दिन विकास भवन में एडीओ पंचायत का वाहन खड़ा दिखाई पड़ता है लेकिन उसके बाद भी मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत के अकूत संपत्ति की जांच कराए जाने का प्रयास नहीं किया है आखिर एडीओ पंचायत कड़ा के काली कमाई पर जांच कराए जाने से अधिकारी क्यों अनदेखी कर रहे हैं यह चर्चा का विषय बना हुआ है अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले एडीओ पंचायत कड़ा के कारनामों की यदि अधिकारियों ने जांच कराई तो भ्रष्टाचार में लिप्त एडीओ पंचायत कड़ा के अकूत संपत्ति का खुलासा होना तय है योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था में काली कमाई में लिप्त एडीओ पंचायत कड़ा के कारनामो की जांच आला अधिकारी कराते हुए इन पर मुकदमा दर्ज करा कर इनकी गिरफ्तारी कराएंगे या सब कुछ केवल भाषण बाजी तक सीमित रह जाएगा आम जनता इसका जवाब योगी सरकार से चाहती है।