देश

national

17 संस्थानों के विरूद्ध अवैध रूप से शराब परोसने का मामला दर्ज , हाथ भट्टी शराब और लाहन जब्त

Wednesday, September 21, 2022

/ by Today Warta

 



भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर शहर आबकारी आयुक्त श्री राकेश कुर्मी के निर्देशन में शहर के होटल, ढाबे एवं श्रम एरिया में अवैध मदिरा दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई। बैरागढ़ एवं केरवा रोड़ क्षेत्र के होटल, ढाबे पर जांच की गई। फंदा में व्हाईट आर्चिड, ट्री चैप्टर, हाईड आउट होटल, ढाबे अवैध स्थलों पर मदिरापान किए जाने एवं कराए जाने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 (ए-बी) के कुल 17 प्रकरण दर्ज किए गए। सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि गाँधीनगर बस्ती में आबकारी दल ने कार्यवाही करते हुए 45 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 110 किलोग्राम गुड लाहन बरामद किया जिसमें तीन प्रकरण दर्ज किए गए इसमें आरोपी चंद्राबाई पत्नि खोपा बंजारा को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य टीम द्वारा ग्राम कजलीखेड़ा में अवैध हाथभट्टी मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही करने पर 60 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किए गए इसके अंतर्गत 6 प्रकरण दर्ज हुए हैं जिसमें आरोपी रेखा बाई पत्नि कैलाश बंजारा, गुडडीबाई पत्नि प्रभु बंजारा, कस्तूरी बाई पत्नि धनसिंह बंजारा को गिरफ्तार किया गया। आबकारी कंट्रोलर एच.एस. गोयल ने बताया कि अवैध मदिरा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'