NPS रूपी दैत्य के खिलाफ़ AIDEF ने भरी हुंकार
आल इंडिया डिफेंस एम्प्लोयीज फेडरेशन (AIDEF ) के द्वारा 26 सितंबर को राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के विरुद्ध विशाल धरना दिया गया जिसमें देश की विभिन्न आयुध इकाइयों से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली गये। श्री अजय परौहा ने बताया कि आयुध निर्माणी कटनी से भी श्री शिव पांडे जी के नेतृत्व में देवेंद्र पाढ़ी, आनंद पांडे, नरेंद्र पटेल, सतीश कैथल, इंद्रभूषण, मैथ्यूज बा, विजय सिंह, शरद धुर्वे, प्रदीप तिवारी, जितेंद्र सिंह, रामरक्षा, संदीप इग्गा, महेश जाटव आदि लोगों ने दिल्ली जाकर धरने को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी। छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली से अन्य राज्यों एवं केंद्र के कर्मचारियों में आशा की किरण तथा नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। आप सांसद श्री संजय सिंह जी ने भी इस ऐतिहासिक धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को हर सूरत में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना होगा। पेंशन कोई सरकारी तोहफा नहीं, कर्मचारियों का हक है। ये कर्मचारियों की एकता का ही परिणाम है कि आगामी गुजरात चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी तथा श्री अरविंद केजरीवाल जी ने भी प्रदेश में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली के आश्वासन दिया है।

Today Warta