देश

national

व्यवसायी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी, मौत

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी में खनिज व्यवसायी की पत्नी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या का मामला मानते हुए मर्ग कायम कर जांच कर रही है। झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि झिंझरी में खनिज व्यवसायी संजय मित्तल का परिवार रहता है। बुधवार की सुबह संजय किसी काम से बाहर जा रहे थे और घर में पत्नी अनीता मित्तल 44 वर्ष व नौकरानी की बेटी थी। सुबह लगभग 10 बजे संजय को सूचना मिली कि उनकी पत्नी घर में लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और अनीता को सीधे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिस पिस्टल से गोली चली वह संजय की लाइसेंसी पिस्टल थी और उसे वह घर में ही रखते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है बेटे की मौत के बाद से रहती थी दुखी: पुलिस के अनुसार अनीता के पुत्र की एक वर्ष पूर्व स्लीमनाबाद के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद वह दुखी रहती थीं और माना जा रहा है कि उसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। एएसपी मनोज केडिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'