कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र की शास्त्री कालोनी निवासी एक युवक ने मंगलवार-बुधवार की रात को परिवारिक विवाद के चलते फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शास्त्री कॉलोनी निवासी पंकज पिता बद्री पांडेय 30 वर्ष का घर में ही कुछ विवाद चल रहा था। इसके चलते मंगलवार-बुधवार की रात को युवक ने घर में चादर के फंदे में लटका मिला। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका पाया और नीचे उतारते हुए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।