कटनी। बरही थाना क्षेत्र के करौंदीकला गांव में खेत में बने गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों बालकों के शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार करौंदीकला निवासी गेंदालाल विश्वकर्मा के खेत में बने बड़े गड्ढे में गुरूवार को गांव के ही कुछ बच्चे नहाने गए थे। उनमें तिलक राज पिता मुन्नाा सिंह 15 वर्ष और मोहित पिता वीरेन्द्र सिंह 7 वर्ष भी शामिल थे। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से तिलक व मोहित दोनों डूब गए। साथ गए बच्चों ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बच्चों को गड्ढे में खोजने का प्रयास किया। जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, दोनों की ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।