देश

national

दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने गए युवक की डूबने से मौत

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के रजरवारा गांव में खदान में दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजयसिंह बघेल ने बताया कि बुधवार की रात कैमोर थाना क्षेत्र के मेहगांव निवासी अमन कोल 21 वर्ष मूर्ति विसर्जन के लिए मेहगांव से रात में अन्य युवकों के साथ रजरवारा की खदान आया था। मूर्ति विजर्सन के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को जानकारी दी। परिजन व गांव के लोग उसकी तलाश करने खदान तक पहुंचे तो युवक के कपड़े रखे दिखे। रात में युवक की खोज नहीं हो सकी। युवक के डूबने की आशंका को लेकर एसडीआरएफ की टीम की मदद से गुरुवार सुबह खदान में तलाश प्रारंभ की गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव टीम ने युवक का शव खोज लिया। पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'