नैनपुर में विपणन समिति सदस्यों राजू जायसवाल और महेश जायसवाल के 3 घरों पर छापा
मंडला। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW की कार्रवाई लगातार जारी है. जबलपुर EOW ने मंडला जिले के नैनपुर में बड़ी कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में विपणन समिति के सदस्यों राजू जायसवाल और महेश जायसवाल के तीन घर पर छापा मारा है. EOW की टीम को धान खरीदी में गड़बड़ी और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. EOW ने सुबह 7 बजे से ही दोनों भाईयों के घर दबिश दी, जिसकी जांच देर तक चलेगी.