देश

national

देश के 8 शहरों में एयरटेल की 5जी सर्विस शुरु

Saturday, October 1, 2022

/ by Today Warta



नई दिल्ली। देश में आज यानी एक अक्टूबर से 5जी मोबाइल सर्विसेस की शुरूआत हो गई है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जीसर्विसेस लॉन्च कीं। दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने देश में 5जीसर्विसेस की शुरूआत की है। एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5जी की शुरूआत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5जी डिजिटल कामधेनु है। इस तकनीक से भारतीयों की जिंदगी में हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस आएगी। इससे किफायती हेल्थकेयर सर्विस देना संभव होगा। अंबानी ने कहा कि जरिए दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5जी सर्विस पहुंचा दी जाएगी। वहीं, भारती-एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, अहमदाबाद और बेंगलुरु समेत देश के आठ शहरों में आज से ही 5जी सर्विस देने का ऐलान किया। जियो ने अपने डेमो में 4 स्कूलों को एक साथ जोड़ा। मुंबई के एक स्कूल के शिक्षक ने तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों को पढ़ाया। अहमदाबाद के रोपड़ा प्राइमरी स्कूल की एक स्टूडेंट से पीएम ने बात की। वोडाफोन आइडिया ने 5जीकी मदद से दिल्ली मेट्रो की एक निमार्णाधीन सुरंग में कामगारों की सुरक्षा का यूज केस डेमोंस्ट्रेट किया। टनल में काम कर रहे लोगों से भी पीएम मोदी ने बात की। एयरटेल अपने डेमो में उत्तर प्रदेश की स्टूडेंट्स को शामिल किया। स्टूडेंट्स को वर्चुअल और आॅगमेंटेड रियल्टी की मदद से सोलर सिस्टम के बारे में पढ़ाया गया। वो स्टूडेंट होलोग्राम के माध्यम से मंच पर उपस्थित होकर अपने लर्निंग एक्सपीरिएंस को पीएम के साथ शेयर किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'