गौतम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश--समाजसेवी मंजूषा
कटनी।मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया l मुस्कान फाउंडेशन के चेयर पर्सन अधिवक्ता समाज सेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि " बेटी है तो कल है " बेटी दो कुलों का नाम रोशन करती है अगर देश की बेटी पड़ेगी और लिखे गी तो निश्चित ही हमारी आने वाली पीढ़ी मजबूत और सशक्त बनेगी जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा देश पुरुष प्रधान देश है लेकिन आज हमारे देश में बेटियां किसी से पीछे नहीं है l बेटियां भी आज पुरुष के साथ बराबरी से कंधे से कंधा मिलाकर साथ में चल रही है l और चांद तक पहुंच रही हैं बेटियां बेटों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है और पीछे नहीं है इसीलिए हर माता-पिता को किसी भी प्रकार का बेटे और बेटियों में भेदभाव ना रखते हुए बराबर से उन्हें शिक्षा, संस्कार ,और भी चीजों में बराबरी रखनी चाहिए l संस्था अध्यक्ष पंडित राजेंद्र गौतम ने देश की सभी बेटियों को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दी और यह संदेश दिया कि बेटियां हमारे देश का नाम रोशन कर रही हैं और उन्हें आगे बढ़ाने में हर माता-पिता अपने बच्चों को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें l समाजसेवी मंजूषा गौतम ने सभी बेटियों को पुष्पों की माला पहना कर मिठाइयां खिलाकर सम्मानित करते हुए बधाइयां और शुभकामनाएं दी l