देश

national

प्रभात फेरी के माध्यम की गई महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रमों के साक्षी बनने की अपील

Tuesday, October 11, 2022

/ by Today Warta



कटनी  । प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा आज शाम 6 बजे जिला उज्जैन में श्री महाकाल लोक परिसर के अलौकिक एवं दिव्य लोकार्पण समारोह के सीधे प्रसारण  एवं स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मंगलवार प्रातः 7ः30 बजे मधई मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान महापौर  प्रीति संजीव सूरी, भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य  बीना संजू बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ ही नगर के मंदिरों के प्रधान पुजारियों की उपस्थिति रही। प्रभात फेरी दक्षिण मुखी बजरंग बली हनुमान मंदिर होते हुए सुभाष चौक, झंडा बाजार, शेर चौक, आजाद चौक, चांडक चौक होती हुई जालपा मंदिर पहुंची जहां पर प्रभात फेरी का समापन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान भगवान भोलेनाथ का स्वरूप आकर्षण का केन्द्र बना रहा। भजन कीर्तन के बीच भगवान भोलेनाथ के शानदार नृत्यों की प्रस्तुति नें नागरिकों का मन मोह लिया। प्रभात फेरी के दौरान नगर के विभिन्न तिराहो एवं चौराहों में उद्घोषणा की जाकर सायंकाल 4ः30 बजे से स्थानीय स्तर पर जालपा मंदिर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में पहुंचने तथा उज्जैन में शाम 6 बजे से मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा किये जा रहे महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम के सुनहरे पल का साक्षी बनने की अपील की गई। प्रभात फेरी दौरान उपस्थित जनों द्वारा मधई मंदिर एवं जालपा देवी मंदिर में आर्शीवाद प्राप्त कया।


प्रभात फेरी के दौरान पार्षद श्रीमती सीमा अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, सतीष पटेल, वीरू जार, मयंक गुप्ता, राहुल मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं जालपा देवी मंदिर, मधई मंदिर, शारदा माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों के प्रधान पुजारी, उपायुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्र.कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'