इन्दौर | में लगातार बारिश होने से किसानों के सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। जिससे किसानों ने काफी मायूसी छाई हुई है। किसानों द्वारा मेहनत करके अच्छी फसल उगाई गई थी। लेकिन प्रकृति की मार के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई है।इन्दौर जिले लोकप्रिय नेता कपिलसिंह ने क्षेत्र के किसानों के हुए फसल नष्ट की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन्दौर/उज्जैन जिले के क्षेत्र में इस वर्ष किसानों की सोयाबीन की फसल अच्छी हुई थी। लेकिन आपदा की मार के चलते किसानों की फसल नष्ट हो गई। किसान बैंक से कर्ज लेकर खेती किए थे। वहीं किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। जबकि किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से खेतों में लगी सोयाबीन की फसलें नष्ट हो गाई है । सोयाबीन पक चुके थे अब काटने की तैयारी में हमलोग थे। लेकिन इसी बीच अचानक बारिश से खेतों में पानी भर गया जिससे फसल को नुकसान हो रहा है। वहीं कई किसानों ने कहा है कि सब्जी की फसल को भी नुकसान हो रहा है। खेतों में पानी भर जाने के कारण सब्जी गल रही है, जिससे हम लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसका मुआवजा मिलना चाहिए।