कटनी। वर्तमान में चल रहे नवरात्रि पर्व एवं आगामी वर्सी मेला को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर रविवार प्रातः नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के मंदिरों, देवालयों, दुर्गा माता पंडालों एवं पहुंच मार्गो के साथ ही गाटर घाट, मोहन घाट, बजरंग घाट व अन्य विसर्जन कुंड स्थलों एवं उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर वर्सी मेला परिसर, विभिन्न मार्गो, माधव नगर स्टेशन के आस पास विशेष साफ-सफाई की जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव कार्य किया गया। नगर के मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था एवं सुंदरता हेतु नालंदा स्कूल के आगे से झिंझरी नाका, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, नदी पार मुख्य मार्ग के डिवाइडर की सफाई के साथ ही मुख्य मार्गो के कचरे के प्वाइंटों की सफाई कराकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य कराया गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रातःकालीन सफाई के दौरान नगर के सार्वजनिक मार्गो पन्ना मोड़, कुठला, बस स्टैंड परिसर, मुक्तिधाम मार्ग, चांडक चौक, मिशन चौक, घंटाघर, खिरहनी ओव्हर ब्रिज से दुर्गा चौक मुख्य मार्ग, तिलक कॉलेज मेन रोड, वार्ड क्र. 16 महाकौशल पुरम कॉलोनी, वार्ड क्र. 20 मुख्य मार्ग, वेंकट वार्ड के विभिन्न स्थलों, स्टेशन रोड मुख्य मार्ग, पुरवार स्कूल परिसर गणेश चौक, सुभाष चौक, स्टेट बैंक तिराहा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक परिसर, मिशन चौक, बरगवां ओव्हर ब्रिज, भट्टा मोहल्ला, लखेरा मार्ग सहित नगर के अन्य रहवासी एवं व्यवसायिक स्थलों के मुख्य एवं अन्य गलियों की सफाई का कार्य कराया गया। जलप्लावन की समस्या के निराकरण हेतु वार्ड क्र. 9 स्थित राष्ट्रीय स्कूल के पास के बडे नाले, जैन कॉलोनी की की नालियों की सफाई कराई जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किए गए।




Today Warta