देश

national

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत पुरवार स्कूल सिविल लाईन में संपन्न हुआ शिविर

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta

 


महापौर एवं निगमाध्यक्ष नें टीम के साथ किया शिविर स्थल का निरीक्षण  

कटनी .केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी नागरिकों को प्रदान कर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करनें हेतु नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  

निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि आयोजित शिविरों की श्रंखला में रविवार को वार्ड क्र. 25 एवं 26 के हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पुरवार स्कूल सिविल लाईन में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग, नगरीय विकास वं आवास विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रम विभाग, जनजातीय कार्य, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, वित्त विभाग के माध्यम से संचालित चिन्हित 33 योजनाओं की जानकारी नागरिकों को प्रदान की जाकर आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।  

विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा शिविर का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को संबल एवं श्रमिक योजना के अंतर्गत मिलने वाले हितलाभों की जानकारी ली जाकर शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजना का लाभ प्रदान करनें के निर्देश प्रदान किए गए।  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, एडवोकेट मौसूफ अहमद बिट्टू, पार्षद सीमा श्रीवास्तव की उपस्थिति में शिविर स्थल का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई। उपस्थित नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाकर योजना पात्रतानुसार योजना का लाभ प्राप्त करनें हेतु आवेदन किए जाने की अपील की गई। शिविर में उपस्थित अधिकारियों श्री जागेश्वर पाठक, मुकेश राजपूत को शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें करनें हेतु आवेदन प्राप्त करनें में सहयोग प्रदान करनें करनें प्राप्त आवेदनों को शीघ्र ही सत्यापन कराकर लाभान्वित करनें के निर्देश प्रदान किए गए।  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'