देश

national

दिल्ली पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम, सीएनआई भवन में की जांचपूर्व बिशप पीसी सिंह के कार्यालय व कमरे की ली गई तलाशी

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



जबलपुर। जेल में बंद पूर्व बिशप पीसी सिंह के मामले में जांच कर रही ईओडब्ल्यू की टीम मंगलवार को दिल्ली पहुंच गई टीम ने संसद मार्ग पर स्थित सीएनआइ (चर्च आफ नार्थ इंडिया) भवन के मुख्यालय पहुंचकर पीसी सिंह के कार्यालय एवं उसके ठहरने वाले कमरे की जांच कर तलाशी ली। इस संबंध में सीएनआइ के कुछ पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गई है। तलाशी के दौरान मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी ईओडब्ल्यू की टीम ने जब्त किए हैं। ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व बिशप व माडरेटर पीसी सिंह का सीएनआइ भवन में कार्यालय था। कार्यालय के साथ-साथ उसने खुद के लिए आलीशान कमरा क्रमांक आर थ्री-01 भी आवंटित करा रखा था। टीम ने उसके कार्यालय एवं कमरे की छानबीन की। तलाशी के दौरान कमरे से दो सूटकेस मिले हैं व कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। तलाशी के साथ-साथ टीम ने भवन के मैनेजर सहित अन्य से पूछताछ भी की है। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि पीसी सिंह और कहां-कहां ठहरता था एवं कौन-कौन से कमरों का उपयोग करता था। बैठकों की जानकारी खंगाली-ईओडब्ल्यू की टीम ने सीएनआइ के पदाधिकारियाें से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि पूर्व बिशप पीसी सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कितनी बार बैठकें की हैं। जितनी भी बैठकों का आयोजन पीसी सिंह ने किया, उनमें कितना खर्च आया और उसका भुगतान किसने किया। उन बैठकों का एजेन्डा क्या था। बैठकों के संबंधित फाइलों को भी खंगाला गया है।वर्ष 2017 से अब तक की हर जानकारी खंगाल रही टीम-सीएनआइ भवन में पीसी सिंह के कार्यालय व कमरे की जांच मंगलवार शाम तक जारी रही। टीम ने वहां के पदाधिकारियों और कर्मचारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी लेने के लिए पूछताछ करती रही। वर्ष 2017 में माडरेटर बनने के बाद पीसी सिंह कब-कब सीएनआइ भवन गया और कितने-कितने दिन वहां रुका, इसका भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पीसी सिंह के साथ सीएनआइ भवन और कौन-कौन आता था। बिशप के सीएनआई भवन में आने-जाने और ठहरने से सभी दस्तावेजों को भी जांच कर जब्त कर रही है। दो से तीन तक चल सकती है कार्रवाई-ईओडब्ल्यू के अनुसार पूर्व बिशप पीसी सिंह के संबंध में जानकारी जुटाने एवं दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। चार सदस्यीय ईओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है।यह कार्रवाई दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है।

इनका कहना है

सीएनआइ मुख्यालय दिल्ली में पीसी सिंह के कार्यालय एवं कमरे की तलाशी ली गई। जांच अभी जारी है। पदाधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में साक्ष्याें के आधार पर जो भी शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'