70 लाख की लागत से होंगे निर्माण कार्य
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के माध्यम से होगा विकास कार्य
कटनी (बरही)।पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोटिया जी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व मंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी की गरिमामयी अध्यक्षता में होगा भूमिपूजन
गौरतलब है कि पिछले एक दशक को कोनिया क्षेत्र को पर्यटन केंद्र बनाने की आवाज क्षेत्र के जागरूक युवाओं, मीडिया साथियों, सरपंच तीरथ पटेल, मंदिर के पुजारी इंद्रपाल मिश्रा द्वारा उठाई जा रही थी। दिल्ली के दानवीर कपूर परिवार द्वारा माँ काली धाम को चारोधाम का दर्शन कराने के लिए अनुकरणीय विकास कार्य किया। क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी ने इस स्थल को पर्यटन केंद्र विकसित कराने की मांग सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से की, उन्होंने पर्यटन केंद्र बनाने की मुहर 2 साल पूर्व लगा दी थी, अब विकास कार्य की आधारशिला रखी जा रही है। आने वाले दिनों में यह धांर्मिक, रमणीय केंद्र सैलानियों को आकर्षित करेगा। धीरे-धीरे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आप सभी इस भागीरथी प्रयास के सहभागी बने।