देश

national

गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर निगम प्रशासन की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त नें जारी किया आदेश

Wednesday, October 19, 2022

/ by Today Warta



कटनी । गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर 26 अक्टूबर से 04 नवंबर तक आयोजित होनें वाली प्रभात फेरी तथा दिनांक 03 नवंबर को निकलने वाली वाहन रैली, दिनांक 05 नवंबर को नगर संकीर्तन जुलूस तथा दिनांक 08 नवंबर दिन मंगलवार को प्रकाशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।  

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा प्रकाशोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में निगम द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आयोजित पर्वो पर विभिन्न तिथियों में निगम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगम के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किया जाकर आदेश जारी किए गए है।  

जारी आदेश में 26 अक्टूबर से 8 नंवबर तक कार्यक्रम के निर्धारित स्थलों पर विशेष साफ सफाई, चूने की लाईनिंग, कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं आवारा मवेशियों पर रोकथाम, अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सहित जुलूस कीर्तन मार्ग में जनरेटर सेट की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग को आदेशित किया गया है। नगर संकीर्तन जुलूस मार्ग एवं प्रकाश उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर निर्धारित स्थानों पर पानी के टैंकर के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'