पात्र नागरिकों को हितग्राही मूलक योजना से किया जा रहा लाभान्वित
कटनी । मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शासन मंशानुरूप लाभ प्रदान करने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन पर बुधवार को वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में शासकीय तिलक महाविद्यालय, वार्ड क्रमांक 34 एवं 35 में माध्यमिक शाला भवन छपरवाह, तथा वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 में प्राथ. शाला भवन मदन मोहन चौबे वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया आयोजित शिविरों के दौरान शासन की चिन्हित 33 योजनाओं के स्टॉल लगाये जाकर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शिविर में आने वाले हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाकर योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु फार्म का वितरण किया जाकर नियमानुसार फार्म आवेदन जमा कराने की कार्यवाही की गई। शिविर के दौरान पार्षद सर्व श्री सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद अनिरूद्ध नारायण सोनी सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की उपस्थिति रही। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गुरुवार 20 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 हेतु मध्य रेल्वे शास.उ.मा.विद्यालय न्यू कटनी, वार्ड क्र. 37 एवं 38 हेतु सरस्वती शिशु बाल मंदिर संजय नगर, वार्ड क्र. 42 एवं 45 हेतु रॉबर्ट लाईन कन्या शाला में शिविर का आयोजन किया जावेगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें पात्र हितग्राहियों से शिविर स्थल पर पहुंचकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की