देश

national

नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने दो शिफ्ट में सफाई अभियान चलाकर की जा रही मुख्य मार्गो एवं गलियों की सफाई

Wednesday, October 19, 2022

/ by Today Warta



कटनी । दीपावली पर्व के पूर्व नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु रोजाना दो शिफ्ट में सफाई के प्रयास किए जा रहे है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर रोजाना नगर के विभिन्न सार्वजनिक मार्गो सहित अन्य स्थलों के साथ ही गलियों की सफाई का कार्य कराया जाकर विभिन्न प्वाइंटों की सफाई एवं डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।  नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के तहत नगर के मुख्य मार्गो पन्ना मोड, नदीपार मुख्य मार्ग, बस स्टैंड चांडक चौक, छैधरा बस्ती, मिशन चौक, घंटाघर मुख्य मार्ग, राष्ट्रीय स्कूल के सामने हरिजन बस्ती, थाना कोतवाली के सामने सफाई की जाकर सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव, गांधी द्वार, भट्टा मोहल्ला, बरगवां मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 13 ओव्हर ब्रिज के नीचे, वार्ड क्र. 15 एवं 17 खिरहनी मुख्य मार्ग, दुबे कॉलोनी मोड, वार्ड क्र. 20 मुख्य मार्ग एवं स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, अंबेडकर वार्ड के विभिन्न स्थलों, तिलक कॉलेज शिविर स्थल, व्ही आई पी रोड, वार्ड क्र. 25 अल्फर्टगंज की विभिन्न गलियों सहित नगर के मुख्य मार्गो के कचरे के प्वाइंटों की सफाई कराई जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य कराया गया।

नगर के सार्वजनिक स्थलों के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 3 स्थित पन्ना मोड मेन रोड के नाले, कुठला पेट्रोल पंप के पीछे की नालियों, तथा कुठला बस्ती की नालियों, वार्ड क्र. 6 स्थित बावली टोला एवं पार्षद महोदय गली, वार्ड क्र. 7 नगरिया गली की नालियों, वार्ड क्र. 9 महात्मा गांधी वार्ड हरिजन बस्ती की नालियों, वार्ड क्र. 10 जयप्रकाश वार्ड नई बस्ती एवं आश्रम गली की नालियों,  वार्ड क्र. 23 साधूराम स्कूल के सामने शेखर सुमन जी के घर के पीछे,  वार्ड क्र. 32 जग्गी पान वाले के सामने वाले नाले, फारेस्टर वार्ड शास्त्री चौक की नालियों, वार्ड क्र. 35 राजकमल होटल के पीछे स्थित नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'