देश

national

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने करवा चौथ व्रत पर सुहागन महिलाओं को वितरित किया सिंगार सामग्री : समाजसेवी मंजूषा गौतम

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



सुहागन महिलाओं को करवा चौथ के दिन सोलह सिंगार देना बहुत ही शुभ माना जाता है

कटनी।मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा करवा चौथ व्रत पर पूजन कर रही महिलाओं को सोलह सिंगार सामग्री वितरित की गई मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन की चेयर पर्सन अधिवक्ता समाज सेवी मंजूषा गौतम ने बताया की करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना और दीर्घायु के लिए मंगल कामना करते पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं बिना पानी और भोजन के दिन भर रहती हैं और रात्रि होने पर पूजन करती हैं और पूजन करने के बाद चांद की पूजा करती हैं और फिर उसके बाद पति के हाथों से पानी पीती हैं उसके बाद ही महिलाएं अपना व्रत तोड़ती है और जो तरह-तरह के पकवान और व्यंजन बनाती हैं फिर उसे भगवान को चढ़ा कर उसे स्वयं भी खा कर अपना व्रत पूरा करती हैं महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत ही खास और विशेष आस्था रखने वाला होता है और महिलाएं बड़े ही उत्साह के साथ इस व्रत को दिन भर नए नए व्यंजन बनाती रहती हैं और रात्रि होने पर नए-नए और सुंदर सुंदर वस्त्रों को सोलह सिंगार के साथ धारण करती हैं फिर पूजन कर व्रत को पूरा करती हैं समाजसेवी मंजूषा गौतम ने सभी महिलाओं को चूड़ी बिंदी माहोर सिंदूर काजल आईना कंगी चुनरी आदि भेंट की मंजूषा ने कहा सुहागन महिलाओं को सोलह सिंगार देना बहुत ही शुभ माना जाता है

विवाह एक भरोसा है, समर्पण है,

तारीफ उस स्त्री की,  जिसने खुद का घर छोड़ दिया.

धन्य वो पुरुष, जिसने अंजान स्त्री को घर सौंप दिया।

करवाचौथ कभी भी पति की लम्बी उम्र के लिए नही होता बल्कि उस प्रेम और विश्वास की लम्बी उम्र के लिए होता है जिस पर ये बंधन टिका होता है।

आज के दिन की सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'