शहडोल। रेसुब की टीम ने एक फोटो स्टूडियो में छापा मारकर एक टिकट दलाल को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेसुब शहडोल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष यादव ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में रेसुब शहडोल की टीम ने दिनांक 15.10.2022 को स्वयं निरीक्षक मनीष कुमार रेलवे सुरक्षा पोस्ट शहडोल , उप निरीक्षक आर.के. मीना , आरक्षक राजकुमार एवं राजू सिंह के साथ रेलवे अधिनियम की धारा -143 के तहत अभियान हेतु जैतपुर रोड, थाना-गोहपारू मेनरोड में स्थित दुकान अमर फोटो स्टूडियो में मुखबिर सूचना पर दबिश देकर दुकान के कम्प्यूटर में छानबीन की गयी, जिसमें आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी -SGR5296 का उपयोग कर अलग अलग जगहो के लिए कुल 39 टिकट (38 नग भूतकाल की टिकट मूल्य 13719.05 व 01 नग मूल्य 157.15/- भविष्य की टिकट) टिकटो की कुल कीमत 13876.2/- रुपए पाया गया, जिसमें ई-मेल आईडी – sg686627242@gmail.com में भेजना पाये जाने पर रेलवे अधिनियम की धारा -143 के तहत कानूनी कार्यवाही की गयी व आरोपी दुकान संचालक सागर गुप्ता पिता श्री संतोष कुमार गुप्ता उम्र -22 वर्ष (मोबाइल नंबर – 7974120595) को रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार करने पर आरोपी से एचपी कम्पनी का सीपीयू, FRONTECH कंपनी का मॉनिटर, E8PSON कंपनी का प्रिंटर, रेडमी कम्पनी का मोबाइल, एचपी कंपनी का की – बोर्ड, एचपी कम्पनी का माउस व 02 नग केबल एवं सुसंगत कागजात जप्त किया गया एवम् वैधानिक दस्तावेज तैयार कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल लाया गया, प्रभारी निरीक्षक के आदेश अनुसार आरोपी के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल अपराध क्रमांक – 306/2022 दिनांक 15.10.2022 धारा 143/179(2) मामला पंजीबद्ध किया गया। मामला जमानतीय होने के कारण आरोपी को सक्षम जमानतदार प्रस्तुत किए जाने बाबत नोटिस देकर जमानत पर छोड़ा गया। अवैध ई टिकट मामले में रेसुब शहडोल की कार्यवाही से अवैध टिकट बनाने वाले लोगो मे रेसुब शहडोल का भय पैदा हो गया है।