Showing posts with label Agra. Show all posts
Showing posts with label Agra. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो की टक्कर से कार सवार मां-बेटी समेत तीन की मौत

No comments

Monday, April 3, 2023



महोबा यूपी के महोबा में दर्दनाक हादसा हुआ। स्कॉर्पियो व कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक चार लोग घायल हुए हैं। यूपी के महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। स्कॉर्पियो व कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा हाईवे पर यूपी-एमपी की सीमा पर ऊजरा पावर हाउस के पास हुआ। शहर के मिलकीपुरा निवासी हल्कू सेन की पुत्री पूजा सेन (28) गर्भवती थी। डिलीवरी कराने के लिए मां गुड्डो सेन (55) व चालक देवेंद्र कार से मध्यप्रदेश के छतरपुर अस्पताल जा रहे थे। हाईवे पर ऊजरा पावर हाउस के पास सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दोनों वाहनों में सवार लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पर पहुंची मध्यप्रदेश के गढ़ी मलहरा थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। कार सवार गुड्डो सेन, उसकी पुत्री पूजा और चालक देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि स्कॉर्पियो सवार चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सड़क दुर्घटना में मां-बेटी समेत तीन की मौत से मोहल्ले में मातम छा गया। परिजनों में रोना-पीटना मचा रहा। हादसा मध्यप्रदेश क्षेत्र में होने के चलते वहां की पुलिस जांच कर रही है।


हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र खंदौली पर आयोजित किया गया

No comments

Thursday, March 2, 2023



सोनू सिंह

आगरा खंदौली उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र खंदौली पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खंदौली एड. आशीष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभय सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह एवं बाल विकास अधिकारी अंबुज यादव, रवि प्रकाश एबीएसए उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।

इसके तहत निपुण प्रदेश की अवधारणा, पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य, प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयास एवं स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर एसआरजी प्रीति सिंह एवं एआरपी अजय कुमार शर्मा, विजय कुमार यादव, दीपक वर्मा और अमित कुमार द्वारा विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में वर्ष में सर्वाधिक उपस्थिति वाले 10 छात्रों विष्णु,बलराम, कृष्ण, किंजल, परी, सपना, खुशी, शिवम, अर्जुन औऱ रश्मि एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 आंगनवाडी कार्यकत्रियों पुष्पा सागर, गीता माहौर, लक्ष्मी देवी को ब्लाक प्रमुख महोदय एवं एसडीएम महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । ब्लाक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा आंगनवाड़ी व नोडल शिक्षकों को समन्वय बनाकर बच्चों की नींव मजबूत करने पर जोर डालने की बात कही एवं हेल्पलाइन नंबर को आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंकित करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में समस्त बीआरसी स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन लाल बहादुर शर्मा द्वारा किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों से हुए रूबरू

No comments



हरीपर्वत स्थित कम्पोजिट विद्यालय न्यू आगरा में नगर क्षेत्र के समस्त शिक्षक,बच्चों को रुचिकर शिक्षा का वातावरण बनाने के लिए समान्य व साधारण प्रकार की सामग्री से सुंदर टीएलएम बनाकर विषय की जटिलता को दूर करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं,इस प्रशिक्षण का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र वीरेंद्र शर्मा द्वारा विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया,शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए नगर क्षेत्र से एआरपी कर्ण सिंह धाकड़,राखी वर्मा, सुनील शाक्य,नीतू सिंह एवं नौशाद अली मुख्य रूप से उपस्थित रहे,खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए कहा स्वप्रेरणा से पढ़ाने वाले सभी शिक्षक पाठ्यक्रम को सरल एवं रुचिकर बनाने हेतु सुंदर एवं आकर्षक सहायक सामग्री का निर्माण करें,जिससे बच्चे पढ़ाई की ओर आकर्षित हो एवं प्रतिदिन विद्यालय आए,प्रशिक्षण की व्यवस्था हेतु वीरेश कुमार,मोहम्मद रेहान,शबाना बेगम,प्रीति सक्सेना,नरेशचंद,पंकज उपाध्याय,गगन मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रशिक्षण में लगभग 130 प्रशिक्षित शिक्षकों ने प्रतिभाग कर लगभग बीस ग्रूप में बिभिन्न विषय पर सुंदर व आकर्षक चित्र एवं माँडल बनाये एवं इस प्रशिक्षण को विद्यालय में शिक्षण हेतु उपयोगी बताया

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

No comments

Monday, February 20, 2023

 


जौनपुर मछली शहर तहसील के सराय बिका गांव मे आर.के.कन्वेट  मे रविवार को प्रबंधक अरुण कुमार प्रजापति के निर्देशन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा एकांकी व गीत के माध्यम से भारत की संस्कृति को  बनाए रखने के लिए समाज को संदेश दिया गया ताकि समाज को एक अच्छी दिशा मिल सके तथा साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने हाथ से बनाए हुए वस्तु  कला  तथा प्रौद्योगिकी का भी प्रदर्शन किया गया छात्र-छात्राओं की ऐसी प्रतिभा देखते हुए सभी दर्शक सराहना ही करते रह गए इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापक अंजेश चौरसिया, पवन गौतम व अन्नपूर्णा देवी जो कि विघालय कि प्रिन्सपल है और  मुख्य अतिथि के रुप में सपा पार्टी के पूर्व मंत्री राजपाल बिन्दु आए और बच्चों को आशीर्वाद दिये और उन्होंने कहा कि ये बच्चे हमारे देश के भविष्य है एक दिन ये हमारे देश का नाम करेंगे और बच्चों कि नाट्य कला को देखते ही देखते पुरस्कार क बारिश होने लगा ऐसे में बैठे  लोग तालियां बजाने लगे और वहां पर लोगो क भीड़ मौजूद रहा |

बेसमेंट में खुदाई के दौरान 4 मकान ढह जाने से 1 बच्ची की मौत, रेस्क्यू जारी

No comments

Thursday, January 26, 2023



आगरा। यूपी के आगरा में गुरुवार सुबह धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान 4 मकान ढह गए। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। 2 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मलबे में 3 लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी। सभी को निकाल लिया गया है। हालांकि, अभी भी रेस्क्यू जारी है।

बरहन थानाध्यक्ष की धूम धाम से हुई विदाई

No comments

Wednesday, January 18, 2023



सोनू सिंह

आगरा थाना बरहन में तैनात थानाध्यक्ष का बुधवार शाम धूमधाम से विदाई समारोह हुआ। इस दौरान तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।आगरा कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह द्वारा अनुकंपा के आधार पर थानाध्यक्ष बरहन गौरव कुमार वर्मा का स्थानांतरण क्राइम ब्रांच आगरा कर दिया गया था।बुधवार शाम नवागत थानाध्यक्ष केशव शांडिल्य  के आने के बाद थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा का धूमधाम से विदाई समारोह किया गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज,अहारन अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी आंवलखेड़ा प्रशांत सिंह, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर, सब इंस्पेक्टर पंतजल , कांस्टेबल अंकित, विपिन, राजीव, श्याम सुंदर ,मुकुल सहित तमाम पुलिसकर्मी व कक्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे थे।

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार जीजा साले रौंदा जीजा की हुई मौके पर मौत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

No comments



सोनू सिंह

आगरा थाना बरहन क्षेत्र के कस्बा आवलखेड़ा में बुधवार की दोपहर को ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे एक की मौके पर हुई मौत दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया तो वहीं मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पूरन सिंह (65) पुत्र बाबूलाल निवासी भीखनपुर, एत्मादपुर अपने साले के साथ रामायण पाठ एवं एकादशी उद्यापन के कार्ड बांटने रिश्तेदारी में जा रहा था। पूरन सिंह पीछे बैठा हुआ था। और उसका साला अजय बाइक चला रहा था। तभी पीछे से आ रहे बालू एवं सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाइक चालक का जीजा पूरन सिंह(65) ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उसका साला जोरदार टक्कर से उछलकर दूर पहुंच गया। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से पूरन सिंह(65) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आंवलखेड़ा मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे गए। उन्होंने दोनों को सीएचसी आंवलखेड़ा में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने पूरन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही साला को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। पुलिस ने मृतक पूरन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है।

यूनाइटेड टीचर्स एसोशिएशन (यूटा) ने ज़बरदस्ती एनपीएस थोपने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

No comments

Tuesday, January 17, 2023



सोनू सिंह

खेरागढ। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन( यूटा) की खेरागढ़ इकाई की ओर से ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ पर एनपीएस के विरोध में एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम से खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।खेरागढ़ ब्लॉक यूटा के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से नवीन पेंशन प्रणाली (एन पी एस) को जबरदस्ती थोपने का विरोध किया गया। वहीं इस बाबत वक्ताओं के द्वारा बताया गया कि एनपीएस को शुरुआत में स्वैच्छिक बताया गया था। लेकिन अब इसे  जबरदस्ती लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एनपीएस न लेने वाले शिक्षकों/कर्मचारियों का अगले माह से वेतन अवरुद्ध किए जाने के संबंध में आदेश भी कार्यालय के द्वारा जारी किया गया है। शिक्षकों के एन पी एस का पैसा बिना सहमति के शेयर बाजार में लगाया जा रहा है। जबकि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन होता है। ऐसी स्थिति में इसे जबरदस्ती लेने का दवाब बनाया जाना अनुचित है। इस आदेश से सभी शिक्षक मानसिक रूप से आहत और तनावग्रस्त हैं। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अध्यापकों द्वारा दिये गए ज्ञापन में उठाये गए प्रकरणों से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा। खेरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कार्य समिति द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार जनपद के सभी ब्लॉकों पर धरना दिया जा रहा है। और विरोध में ज्ञापन भी दिया जा रहा है। इसके बाद जिला स्तर पर भी संगठन के बैनरतले इस तुगलकी आदेश का विरोध किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो इस प्रकरण को प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा। इस अवसर पर रामकुमार शर्मा, सतीश सोलंकी, सुनील कुमार, धर्मेंद्र चाहर, सत्यपाल सिंह, तेजेन्द्र, अशोक कुमार, उमेश गर्ग, राजकुमार शर्मा, प्रमोद राजपूत, राजीव रावत, नेकराम, देवेश, नीरज, तिवारी, नरेंद्र सिकरवार, लक्ष्मीनारायण, गौरव लवानियां, बीरेंद्र सिंह, जयवीर सिंह,  श्रीदेवी, पूजा, शिखा, धीरेंद्र, यशपाल सिंह, नीलम शर्मा, निर्मला राठौर, मीना, पूनम, कल्पना, सपना आदि बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने की अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आयोजन की तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण बैठक

No comments



सोनू सिंह

आगरा। जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आयोजन की तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि “रन फॉर जी-20“ में लगभग 20 हजार प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। “रन फॉर जी-20“ में प्रतिभाग करने के लिये प्रतिभागी गूगल लिंक पर अपना नाम, पिता का नाम, आयु एवं पता इत्यादि भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर “रन फॉर जी-20“ में प्रतिभाग कर सकते हैं, प्रत्येक प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने  लिंक पर “रन फॉर जी-20“ में सहभागिता हेतु अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करने का आह्वान किया। प्रतिभागियों को “रन फॉर जी-20“ लोगो लगी टी-शर्ट, कैप का वितरण किया जायेगा। सर्वाधिक प्रतिभाग कराने वाली संस्थाओं में प्रथम तीन संस्थानों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जी-20 वॉकथान प्रातः 08 बजे से एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर आयुक्त निवास, होटल क्लार्क सिराज, सर्किट हाउस, पुरानी मण्डी चौराहा, आगरा किला होते हुए मॉल रोड पर इन्द्रागाँधी सर्किल से होते हुए अवंतिबाई चौराहा से मुड़कर स्टेडियम पर समाप्त होगी। बैठक में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ने बताया कि “रन फॉर जी-20“ में स्पोर्ट विभाग के विभिन्न श्रेणी के 1070 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा एवं उन्होंने अवगत कराया कि आगरा के पूर्व तथा वर्तमान राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि “रन फॉर जी-20“ के आयोजन में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 15 हजार से अधिक छात्र-छात्रायें/शिक्षक-शिक्षिकायें/खेल-कूद व्यायाम/शिक्षक/स्काउट गाइड/एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स आदि के प्रतिभाग किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। “रन फॉर जी-20“ में वालेंटियर, नागरिक सुरक्षा, एनजीओ तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सहभागिता की जायेगी। 

बैठक में जिलाधिकारी  ने 19 जनवरी को प्रातः 08 बजे जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत जी-20 मैराथन के आयोजन सम्बन्धी व्यवस्थाओं हेतु भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत जी-20 मैराथन सेंट जॉस चौराहे से प्रारम्भ होकर एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगी। सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित विभागों को जी-20 वॉकथान मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पानी तथा बिस्किट व फल स्टॉल प्वाइंट लगाने एवं मार्ग के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व पुलिस व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग से दो एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया, ताकि प्रतिभागियों को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने स्वाच्छता मिशन के अन्तर्गत नगर-निगम द्वारा वॉकथान मार्ग पर जगह-जगह डस्टविन रखे जाने हेतु निर्देश दिए, जिससे कि उक्त कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई व स्वच्छता बनी रहे।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  ए0 मनिकन्डन, नगर आयुक्त  निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, जिला विद्यालय निरीक्षक  मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  प्रवीन कुमार तिवारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  सुनील चन्द्र जोशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कान्हा गोशाला पहुंचे नोडल अधिकारी और सीडीओ व्यवस्थाओं का लिया जायजा

No comments



उन्नाव। मंगलवार को चंपापुरवा नेतुआ मार्ग पर बने कान्हा गोशाला का निरीक्षण करने नोडल अधिकारी विशेष सचिव और सीडीओ पहुंचे। उन्होंने संरक्षित गोवंशों के चारा-पानी के अलावा ठंड से बचाने के लिये किये गये प्रबंधों की हकीकत देखी। वहीं विशेष सचिव के आने से पहले पालिका प्रशासन ने जो भी खामियां थी उन्हें दुरूस्त करने में जुटे रहे। शासन से बनाये गए उन्नाव के नोडल अधिकारी व आयुक्त विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती, उन्नाव सीडीओ ऋषिराज के साथ गगनी खेड़ा नेतुआ स्थित कान्हा गोशाला पहुंचे। जहां पहले से मौजूद अधिशाषी अधिकारी मुकेश मिश्रा से संरक्षित गोवंशों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसके बाद उन्होंने गोशाला के संरक्षित गोवंश, चारा, भूसा व अन्य आहार के स्टाक का भौतिक व अभिलेखीय निरीक्षण कराया गया। इस दौरान उन्होंने पालिका कर्मियों को निर्देश दिये कि इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है, जिसे देखते हुये पालिका परिसर में चौबीस घंटे अलाव जलवाया जाये। इसके साथ ही गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिये गोशाला के चारों ओर तिरपाल बंधवाने के साथ ही पर्दे डाले जायें। जिससे बफीर्ली हवा गौशाला के अंदर न जा सके। वहीं पशु के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी पशु चिकित्साधिकारी लाल बहादुर से ली। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने संतोष जनक बताया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह रख रखाव बरकरार रखा जाये। जिससे गोवंशों को सर्दी से बचाया जा सके। बताया जा रहा है कि तीन दिन तक अलग अलग गोशालाओं का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट सौपेंगे।

04 नये विश्व कीर्तिमान सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने विजय दिवस पर नये विश्व कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला शुरू की

No comments

Thursday, December 29, 2022





सोनू सिंह

आगरा में सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने रचा इतिहास बनाये 04 नये विश्व कीर्तिमान सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने विजय दिवस पर नये विश्व कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला शुरू की थी। जाँबाज टीम के टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी आगरा रॉयल्स  से खरीदी गई । मोटर साइकिल पर लगा 12 फिट 10 इंच के पोल पर खड़े होकर चलती हुई मोटर साइकिल कि उल्टी दिशा में खड़े होकर लगातार 5 घंटे 26 मिनट 03 सेकंड लगातार मोटर साइकिल चलाकर 174.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।  सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज मोटरसाइकिल टीम के आरक्षक प्रसनजीत एन आर देव ने रॉयल एनफील्ड 350 सी सी मोटरसाइकिल कि फ्यूल टंकी पर खड़े होकर लगातार 01 घंटा 40 मिनट 06 सेकंड मोटरसाइकिल चलाकर 59.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। यह इवेंट टोल प्लाजा नंबर 21 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिस्टर मनोज जादौन  द्वारा भव्य स्वागत किया गया  इंस्पेक्टर टीम कप्तान अवधेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर उप कप्तान विश्वजीत भाटिया आपस में सगे भाई हैं ये गोरखपुर के रहने वाले है। एक ही परिवार के दो सगे भाई ने अब तक 03 विश्व कीर्तिमान बनाया है  अद्भुत प्रदर्शन ओर हैरतंगेज कर्तव्य को याद करती है और उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ रही है

कमिश्नर आदेश के बाद जनपद के सभी थानों में रोजाना पुलिस द्वारा जनसुनवाई की जाएगी

No comments



सोनू सिंह

आगरा पिनाहट। आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के आदेश के बाद जनपद के सभी थानों में रोजाना पुलिस द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। जिसमें थाना क्षेत्र के फरियादी अपनी फरियादों को लेकर थाने में पुलिस को अवगत कराया कर समस्या बता सकेंगे। जन सुनवाई के तहत पुलिस तत्काल शिकायत और फरियाद पर कार्रवाई करेगी। वही शिकायतकर्ता और फरियादियों को आगरा तक उच्च अधिकारियों के पास भागना नहीं पड़ेगा। इसी क्रम में बुधवार को थाना पिनाहट परिसर में थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह चौहान ने जनसुनवाई के तहत फरियादियों की फरियाद को सुना। और उनकी समस्या समाधान के लिए तत्काल आश्वासन देकर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी फरियादी थाने में जनसुनवाई के माध्यम से अपनी शिकायत पुलिस को बता सकता है उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

स्व श्री राजेश कुमार अग्रवाल स्मृति एवं चैरिटेबल सोसायटी द्वारा निशुल्क जांच शिविर का होआ आयोजन

No comments

Friday, December 16, 2022




सोनू सिंह

आगरा। आगरा-जयपुर हाउस स्थित ऑडी पैराडाइज अपार्टमेंट में स्वर्ग श्री राजेश कुमार अग्रवाल स्मृति एवं चैरिटेबल सोसायटी द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच एवं दांतों की जांच की गई मुख्य अतिथि द्वारा भगवान गणेश जी की मूर्ति पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे-डॉ नन्दन सिंह एसीएमओ आगरा

निशुल्क जांच शिविर में 205 लोगों की जांच सेवा लेने का लाभ मिला साथ ही वशिष्ठ अतिथियों के रूप में रहे -डॉ महेश चौधरी अपना दल एस पार्टी चिकित्सा मंच आगरा, डॉ सुमन श्रीवास्तव, डॉ चकित महेश्वरी, डॉ गरिमा महेश्वरी डॉ शिखा साथी अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव द्वारा अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद

समिति की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज समिति के बैनर तले निशुल्क जांच शिविर का जो आयोजन रखा है जिसमें शहर के लगभग काफी लोगों ने जांच शिविर का लाभ लिया साथ ही जानकारी देते हुए कहा कोरोना काल के समय में प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सकों द्वारा कोरना जैसी बीमारी से आज पूरे देश को निजात मिली है उसी को देखते हुए आज मैंने वह मेरे परिवार व समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सकों का सम्मान का आयोजन रखा गया है अंशुल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल,  रितु गर्ग, कविता लालवानी, देवेंद्र कुमार अग्रवाल,पवन शर्मा, कविता अग्रवाल, ज्योति बंसल हेमलता अगरवाल आदि लोग उपस्थित रहे थे।

पूर्व सपा नगर अध्यक्ष इमरान अली ने तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया को शिकायती पत्र दिया

No comments



सोनू सिंह

आगरा। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर  प्रशासनिक अधिकारियों ने भले ही कमर कस ली हो। लेकिन मतदाता पुनरीक्षण सूची में  बीएलओ का जालसाजी वाला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वह चहेते ठेकेदारों से मिलकर मतदाता सूची में फर्जी वोटों का ध्रुवीकरण कराने में जुटे हैं। ताजा मामला एत्मादपुर कस्बे के एक नहीं अनंत वार्डों का है। कई बार संबंधित अधिकारियों तहसीलदार एसडीएम को शिकायती पत्र देकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा चुकी है।एत्मादपुर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इमरान अली लगातार गड़बड़ी वाले वार्डों की सूची का प्रेजेंटेशन कर रहे हैं।उन्होंने एसडीएम अभय सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि एत्मादपुर कस्बे के वार्ड 21,14,15 और 17 में पूर्व सभासद के द्वारा विभिन्न वार्डों के मतदाताओं के नाम अन्य वार्डों में कराकर मतदाता सूची मैं वोटों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को  समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इमरान अली दर्जनों की संख्या में कस्बे के मतदाताओं को लेकर  तहसील मुख्यालय पहुंचे। उनके तहसील परिसर में न मिलने पर मतदाताओं और सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष इमरान अली ने नाराजगी व्यक्त की। उसके बाद शुक्रवार को तहसीलदार परमानंद कठेरिया को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सभासद प्रत्याशी नौशाद फरीदी मौजूद रहे।

बरहन कस्बा में जीएसटी टीम के छापेमारी मारने की अफवाह से दुकानों के धड़ाधड़ गिरे शटर

No comments

Thursday, December 15, 2022



सोनू सिंह 

आगरा बुधवार की दोपहर को बरहन क्षेत्र के बाजारों में जीएसटी टीम की छापा मारने की अफवाह से दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। टीम नहीं आने की जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली। करीव दो से तीन घंटे तक बाजार पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

व्यापारियों को बुधबार दोपहर करीव तीन बजे सूचना मिली कि जीएसटी विभाग की टीम कस्वा बरहन, व कस्वा आंवलखेड़ा के बाजार में छापा मारने के लिए आ रही है। इसके बाद छापेमारी की ये अफवाह पूरे बरहन क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी गई। व्यापारियों के आपस मे फोन घनघनाने लगे सभी एक दूसरे कस्वे के व्यापारियों से जानकारी जुटा रहे थे। टीम की दहसत की बजह से कस्वा बरहन,अहारन, खांडा, जमाल नगर भैंस, के व्यापारियों ने भी दुकानों को बंद कर दिया। बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों के बीच भी अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में बाजारों में सन्नाटा पसर गया। काफी देर बाद व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को जानकारी हुई कि जीएसटी छापेमारी के लिए कोई टीम नहीं आई है। ये महज एक अफवाह थी। व्यापारियों ने राहत की सांस ली। उसके बाद व्यापारियों ने दुकानों को खोलकर बिक्री शुरू की।

एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

No comments

Saturday, December 10, 2022





सोनू सिंह

एटा। राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर पीएल पाल आदर्श इंटर कॉलेज जलालपुर सांथल विकासखंड सकीट जिला एटा में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि अपर जिला जज माननीय कैलाश कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा थे माननीय अपर जिला न्यायाधीश ने उपस्थित जन सैलाब को विधिक जानकारी दी तथा लोक अदालत के विषय में विस्तार से जानकारी दी जनसेवा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसेवक राजपूत ने भी विधिक जानकारी से अवगत कराया तथा उन्होंने जनता से अपील की  न्याय आपके घर चल कर आया है आप लोग न्याय का लाभ उठाएं लड़ाई झगड़े से दूर रहें बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर समाज में स्थान प्राप्त करें जनसेवा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगा अरुण सनी जिला अध्यक्ष आगरा प्रवीण कुमार शाक्य जिलाध्यक्ष कासगंज मधुर कांत जिलाध्यक्ष एटा सहित अनेकों जिला अध्यक्ष तथा मंडल अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी और मंडलों के प्रभारी कार्यक्रम में उपस्थित थे जनसेवा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपर जिला न्यायाधीश महोदय का और अन्य आगंतुकों का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर बुके भेंट का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन रमाकांत कश्यप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनसेवा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया

सड़क क्षतिग्रस्त होने से हुआ जलभराव ग्रामीणों को हो रही काफी परेशानी

No comments

Tuesday, December 6, 2022



सोनू सिंह

आगरा आगरा फतेहाबाद विकास खंड  के ग्राम बरना में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते जलभराव की गंभीर समस्या है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आगरा से गुहार लगाई है। फतेहाबाद विकासखंड के ग्राम बरना में गांव का संपर्क मार्ग के पूरी तरह जर्जर होने से जलभराव की गंभीर समस्या है ।तथा ग्रामीणों ने परेशानी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी आगरा से गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना है। कि सड़क पूरी तरह टूट गई है। तथा इस में पानी भरा रहता है। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों तथा स्कूली बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है। कि इस सड़क की कई बार शिकायत की जा चुकी है।परंतु सड़क का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूरी सड़क पर पानी भरा होने के चलते स्कूली बच्चों के साथ-साथ वृद्ध एवं बाइक चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है । जिससे परेशानी का सामना करना ना पड़े। इस दौरान प्रमुख रुप सेे पप्पू लाल वर्मा ,रामवीर, सुरेश , रामशंकर , छविराम वर्मा, नाथूराम वर्मा आदि ने  सड़क निर्माण की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई

No comments




सोनू सिंह

आगरा मंगलबार को तहसील बाह प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसका संचालन जिला अध्यक्ष दीपक तोमर व जिला संरक्षक विष्णु कटारा किया गया किसानों समस्याओं को सुना व शिकायती पत्र लिए और उपजिलाधिकारी बाह रतन वर्मा व तहसीलदार सर्वेश कुमार द्वारा समस्याओं तत्काल प्रभाव से कुछ शिकायत पत्रों का समाधान किया गया समस्याओं के आधार पर आदेशित कर तहसीलदार सर्वेश कुमार द्वारा निपटाया गया और सभी किसान भाईयों की समस्याओं है कि मौजा नरहौली की गाटा संख्या 389 पर तालाब हैं उससे अवैध कब्जा हटवाया जाएं व मौजा करकौली की गाटा संख्या 327 सरकारी सम्पत्ति से अवैध कब्जा हटवाया जाएं

बाजारा क्रय विक्रय

किसानों को 18 घन्टें बिजली खरीद केंद्रों से अवैध वसूली और गांव मनौना व सेरब में चकबंदी एवं गौ माताओं के लिए गौशालाएं एवं मौजा नरहौली गांव में पड़ोसी द्वारा अवैध जल भराव से क्षतिग्रस्त हो रहें मकान की समस्याएं आदि को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर, जिला उपाध्यक्ष भूरेलाल शर्मा, जिला सचिव सत्यभान तोमर, मीडिया प्रभारी रामबकील परिहार, तहसील बाह अध्यक्ष विनोद परिहार, तहसील बाह उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम मध्य उमाशंकर परिहार, ब्लाक अध्यक्ष पिनाहट कुंवर पाल सिंह तोमर, ब्लाक अध्यक्ष बाह देवेन्द्र सिंह तोमर, ब्लाक अध्यक्ष जेतपुर कला जितेन्द्र सिंह यादव कार्यकर्ता गुमान सिंह आदि मौजूद रहे

गाँव मे आज भी साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल, कूड़े के ढेर जगह-जगह लगे

No comments

Sunday, December 4, 2022





सोनू सिंह

आगरा। गाँव मे आज भी साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल है, कूड़े के ढेर जगह-जगह लगे रहते है और नालियाँ का गन्दा पानी आज भी एक मुद्दा बना हुआ है, बता दे की कलवारी गाँव में साफ-सफाई की व्यवस्था बहोत बदहाल है। आज भी लोग गली के नुक्कड़ और सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं नालियाँ भी गंदे पानी से भरी हुई है और ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी सफाई के प्रति उदासीन बने हुए हैं। गाँव मे मिल्टन पब्लिक स्कूल के सामने, विलासगंज चौराहा, पोखर के पास, प्राथमिक विद्यालय के पास, जाटव बगीची के पास और कब्रिस्तान वाले रोड पर सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियों मे गन्दा पानी भरा रहता है, गलियों व मुख्य सड़क पर नालियों का गन्दा पानी आ जाता है इस कारण राहगीरों को निकलते वक्त व स्थानीय निवासियों को काफी बदबू का सामना करना पड़ता है बच्चों, महिलाओ और बुजुर्गो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र मे कई बीमारिया पनप रही है, जैसे डेंगू, निमोरिया, हैजा, आदि तमाम लोग,बच्चे, बुजुर्ग आये दिन कूड़े की बदबू से बीमार होते रहते है।वही पड़ताल मे गाँव के स्थानीय निवासी और बीजेपी के मण्डल उपाध्यक्ष श्री सलीम खान अब्बास ने बताया की कई बार ग्राम के सचिव, बीडीओ अधिकारी और सीडीओ अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया है, कूड़े को उठानें, कूड़े को रखने की कचरा पेटी और नालियों की सफाई कराने के लिये कहा है और उनको लिखित मे समस्या को बताया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अभी भी गाँव की मुख्य सड़क पर और गाँव के अन्दर कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुऐ है। इस कारण आने जाने-वाले लोगों को कूड़े की दुर्गन्ध मे गुजरते वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहा के स्थानीय निवासी, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाये और दुकानदार भी इस समस्या से खासे परेशान हैं। बारिश होने के बाद तो हालात और भी बदतर हो जाती हैं। मौके पर गाँव के ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिफ अब्बास, सतीश चाहर, सलामुद्दीन अब्बास, सत्यभान धाकड़, सद्दाम अब्बास आदि स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'