सोनू सिंह
आगरा बुधवार की दोपहर को बरहन क्षेत्र के बाजारों में जीएसटी टीम की छापा मारने की अफवाह से दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। टीम नहीं आने की जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली। करीव दो से तीन घंटे तक बाजार पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
व्यापारियों को बुधबार दोपहर करीव तीन बजे सूचना मिली कि जीएसटी विभाग की टीम कस्वा बरहन, व कस्वा आंवलखेड़ा के बाजार में छापा मारने के लिए आ रही है। इसके बाद छापेमारी की ये अफवाह पूरे बरहन क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी गई। व्यापारियों के आपस मे फोन घनघनाने लगे सभी एक दूसरे कस्वे के व्यापारियों से जानकारी जुटा रहे थे। टीम की दहसत की बजह से कस्वा बरहन,अहारन, खांडा, जमाल नगर भैंस, के व्यापारियों ने भी दुकानों को बंद कर दिया। बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों के बीच भी अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में बाजारों में सन्नाटा पसर गया। काफी देर बाद व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को जानकारी हुई कि जीएसटी छापेमारी के लिए कोई टीम नहीं आई है। ये महज एक अफवाह थी। व्यापारियों ने राहत की सांस ली। उसके बाद व्यापारियों ने दुकानों को खोलकर बिक्री शुरू की।