सोनू सिंह
आगरा। मंगलबार को तहसील बाह प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसका संचालन जिला अध्यक्ष दीपक तोमर व जिला संरक्षक विष्णु कटारा किया गया किसानों समस्याओं को सुना व शिकायती पत्र लिए और उपजिलाधिकारी बाह रतन वर्मा व तहसीलदार सर्वेश कुमार द्वारा समस्याओं तत्काल प्रभाव से कुछ शिकायत पत्रों का समाधान किया गया समस्याओं के आधार पर आदेशित कर तहसीलदार सर्वेश कुमार द्वारा निपटाया गया और सभी किसान भाईयों की समस्याओं है कि मौजा नरहौली की गाटा संख्या 389 पर तालाब हैं उससे अवैध कब्जा हटवाया जाएं व मौजा करकौली की गाटा संख्या 327 सरकारी सम्पत्ति से अवैध कब्जा हटवाया जाएं।
बाजारा क्रय विक्रय
किसानों को 18 घन्टें बिजली खरीद केंद्रों से अवैध वसूली और गांव मनौना व सेरब में चकबंदी एवं गौ माताओं के लिए गौशालाएं एवं मौजा नरहौली गांव में पड़ोसी द्वारा अवैध जल भराव से क्षतिग्रस्त हो रहें मकान की समस्याएं आदि को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर, जिला उपाध्यक्ष भूरेलाल शर्मा, जिला सचिव सत्यभान तोमर, मीडिया प्रभारी रामबकील परिहार, तहसील बाह अध्यक्ष विनोद परिहार, तहसील बाह उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम मध्य उमाशंकर परिहार, ब्लाक अध्यक्ष पिनाहट कुंवर पाल सिंह तोमर, ब्लाक अध्यक्ष बाह देवेन्द्र सिंह तोमर, ब्लाक अध्यक्ष जेतपुर कला जितेन्द्र सिंह यादव कार्यकर्ता गुमान सिंह आदि मौजूद रहे।