सोनू सिंह
आगरा आगरा फतेहाबाद विकास खंड के ग्राम बरना में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते जलभराव की गंभीर समस्या है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आगरा से गुहार लगाई है। फतेहाबाद विकासखंड के ग्राम बरना में गांव का संपर्क मार्ग के पूरी तरह जर्जर होने से जलभराव की गंभीर समस्या है ।तथा ग्रामीणों ने परेशानी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी आगरा से गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना है। कि सड़क पूरी तरह टूट गई है। तथा इस में पानी भरा रहता है। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों तथा स्कूली बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है। कि इस सड़क की कई बार शिकायत की जा चुकी है।परंतु सड़क का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूरी सड़क पर पानी भरा होने के चलते स्कूली बच्चों के साथ-साथ वृद्ध एवं बाइक चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है । जिससे परेशानी का सामना करना ना पड़े। इस दौरान प्रमुख रुप सेे पप्पू लाल वर्मा ,रामवीर, सुरेश , रामशंकर , छविराम वर्मा, नाथूराम वर्मा आदि ने सड़क निर्माण की मांग की है।