देश

national

04 नये विश्व कीर्तिमान सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने विजय दिवस पर नये विश्व कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला शुरू की

Thursday, December 29, 2022

/ by Today Warta





सोनू सिंह

आगरा में सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने रचा इतिहास बनाये 04 नये विश्व कीर्तिमान सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने विजय दिवस पर नये विश्व कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला शुरू की थी। जाँबाज टीम के टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी आगरा रॉयल्स  से खरीदी गई । मोटर साइकिल पर लगा 12 फिट 10 इंच के पोल पर खड़े होकर चलती हुई मोटर साइकिल कि उल्टी दिशा में खड़े होकर लगातार 5 घंटे 26 मिनट 03 सेकंड लगातार मोटर साइकिल चलाकर 174.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।  सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज मोटरसाइकिल टीम के आरक्षक प्रसनजीत एन आर देव ने रॉयल एनफील्ड 350 सी सी मोटरसाइकिल कि फ्यूल टंकी पर खड़े होकर लगातार 01 घंटा 40 मिनट 06 सेकंड मोटरसाइकिल चलाकर 59.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। यह इवेंट टोल प्लाजा नंबर 21 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिस्टर मनोज जादौन  द्वारा भव्य स्वागत किया गया  इंस्पेक्टर टीम कप्तान अवधेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर उप कप्तान विश्वजीत भाटिया आपस में सगे भाई हैं ये गोरखपुर के रहने वाले है। एक ही परिवार के दो सगे भाई ने अब तक 03 विश्व कीर्तिमान बनाया है  अद्भुत प्रदर्शन ओर हैरतंगेज कर्तव्य को याद करती है और उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ रही है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'