सोनू सिंह
आगरा पिनाहट। आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के आदेश के बाद जनपद के सभी थानों में रोजाना पुलिस द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। जिसमें थाना क्षेत्र के फरियादी अपनी फरियादों को लेकर थाने में पुलिस को अवगत कराया कर समस्या बता सकेंगे। जन सुनवाई के तहत पुलिस तत्काल शिकायत और फरियाद पर कार्रवाई करेगी। वही शिकायतकर्ता और फरियादियों को आगरा तक उच्च अधिकारियों के पास भागना नहीं पड़ेगा। इसी क्रम में बुधवार को थाना पिनाहट परिसर में थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह चौहान ने जनसुनवाई के तहत फरियादियों की फरियाद को सुना। और उनकी समस्या समाधान के लिए तत्काल आश्वासन देकर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी फरियादी थाने में जनसुनवाई के माध्यम से अपनी शिकायत पुलिस को बता सकता है उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।