देश

national

ओमान में नौकरी दिलाकर सात लोगों से 15 लाख की ठगी

Thursday, December 29, 2022

/ by Today Warta



राजीव गुप्ता 

पैसा मांगने पर जान से मारने की दी जा रही धमकी

सरायअकिल,कौशाम्बी। करारी क्षेत्र में कबूतरबाजों का रैकेट सक्रिय है। आए दिन लोगों को विदेश भेजनें के नाम पर ठगा जा रहा है। अमीन पुर संवरों के सात युवकों से पौने सोलह लाख रुपए ठग लिया गया। पैसा मांगने पर जान से मरने की धमकी दी जा रही है। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है। अमीनपुर संवरो गांव के दिलशाद अहमद पुत्र बच्चन अली ने बताया कि 8 माह पूर्व गांव के सगीर अहमद पुत्र जमील उद्दी से उसकी मुलाकात हुई। सगीर ने बताया कि उसके दो लड़के हसीब व सिप्टैन उर्फ सेबू ओमान सऊदी अरब में ठेकेदारी कराते हैं। यदि वहां काम करना है तो वह लगवा सकता है। इसपर दिलशाद अहमद व उसके साथी मो शाहिद, मो सलीम, मो फुजैल, शुभम दिवाकर व सराय अकिल फकीराबाद के साहिल, टिकरा के नौशाद ने १ लाख बीस हजार के हिसाब से ८ लाख चालीस हजार रुपये सगीर अहमद को दिया। इसके बाद सगीर ने सभी लोगों को ओमान सऊदी अरब अपने बेटे हसीब व सिप्टैन के पास भेज दिया। सात महीना बारह दिन काम करने के बाद उन सभी लोगों को वापस यह कहकर घर भेज दिया कि गांव में बैठकर सभी को पगार दिया जाएगा। १ लाख पचहत्तर हजार रुपये का काम प्रति लोगों ने किया। जबकि शुभम ने दो लाख पचहत्तर हजार का काम किया। यहां आने पर जब उक्त लोगों ने सगीर अहमद अपना पगार मांगा तो उन्हें गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वृहस्पतिवार को सभी लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'