देश

national

टी-10 क्रिकेट मैच टूनार्मेंट में कटैया टीम ने पड़ुआ को हराया

Thursday, December 29, 2022

/ by Today Warta



आलोक मिश्रा

सरायअकिल,कौशाम्बी।  नेवादा ब्लाक के विद्याभारती पब्लिक स्कूल इमलीगांव के क्रिकेट मैदान पर बृहस्पतिवार को टी १० टेनिस बाल क्रिकेट टूनार्मेंट का मैच कटैया व पड़ुआ टीम के बीच खेला गया। जिसमें कटैया टीम ने ४१रनों में मैच जीत लिया। विद्याभारती क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे टी 10 टूनार्मेंट मैच में कटैया की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।टीम के बल्लेबाज संजीत पाल 18 गेंदों पर 51 रन व एजाज अहमद ने 18 गेंदों पर 44 रन के धुंआधार बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर कटैया टीम ने पड़ुआ टीम के सामने जीत के लिए 161 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। पड़ुआ टीम के बालर पराग व मेंडिस ने गेंदबाजी करते हुए एक एक विकेट लिया। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पड़ुआ टीम 119 रन ही बना सकी।पड़ुआ टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज मेंडिस ने 39 गेंदों में 67 और निर्भय ने 22 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया।कटैया टीम की ओर गेंदबाज मो खालिद ने दो विकेट चटकाया। इस तरह से कटैया टीम ने 41 रनों से मैच जीत लिया। इस दौरान प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ल,कोच जितेंद्र सिंह,मैच अंपायर मोहित सिंह,अजेय मिश्रा, कृष्ण सिंह,दिब्यरतन, सुनील सिंह, दीक्षांत समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।


 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'