राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत मेहता रोड में होर्डिंग लगा रहे एक युवक को हाई टेंशन तार के करेंट की चपेट मे आ गया, जिससे वह झुलस गया और नीचे गिर गया,मौके पर रहे लोगो ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है,जहां हालत में सुधार बताया जाता है। घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को देर शाम कस्बा भरवारी मे शाहगंज निवासी छेददु गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र फूलचंद्र जीवकोपार्जन हेतु होर्डिग बैनर पोस्टर लगाने का काम करता था, बुधवार को भी होल्डिंग खम्भो में लगा रहा था,तभी खम्भा में विधुत करंट उतर आने से छेददु गुप्ता को करेंट का झटका लग गया,जिससे वह नीचे गिर पड़ा,आसपास मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसको निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। भरवारी कस्बा स्थित निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है,युवक की हालत अब ठीक बताई जाती है, युवक के चेहरे तथा हाथ मे चोट आई।