आलोक मिश्रा
सरायअकिल,कौशाम्बी। सरायअकिल के एक गांव में 20 दिन पहले रात आठ बजे घर के बाहर बैठी युवती को अकेली देखकर पड़ोसी युवक ने छेड़खानी करना शुरू कर दिया। युवती के चीखने चिल्लाने पर आरोपी ने अपने परिवार के तीन अन्य लोगों को बुला लिया और सभी ने मिलकर उसे लाठी डंडों से मारा पीटा। युवती की शिकायत पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती के मुताबिक नौ दिसंबर की शाम करीब आठ बजे वह घर के बाहर अकेली बैठी थी। आरोप है कि उसे अकेला देखकर पड़ोस का रहने वाला हंसराज आकर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगा। अश्लील हरकतों का जब उसने विरोध करते हुए चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उसकी मां उसे बचाने दौड़ी। आरोप है कि दोनों मां बेटी के चीखने पर आरोपी ने अपने परिवार के अभयराज, रमाशंकर और उमाशंकर को बुला लिया और सभी ने मिलकर उन्हें लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में दोनों मां बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। पड़ोसियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। अगले दिन सुबह थाने पहुंचकर उसने मामले की शिकायत पुलिस से किया। 20 दिन की जांच पड़ताल के बाद बुधवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।