सोनू सिंह
आगरा थाना बरहन क्षेत्र के कस्बा आवलखेड़ा में बुधवार की दोपहर को ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे एक की मौके पर हुई मौत दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया तो वहीं मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पूरन सिंह (65) पुत्र बाबूलाल निवासी भीखनपुर, एत्मादपुर अपने साले के साथ रामायण पाठ एवं एकादशी उद्यापन के कार्ड बांटने रिश्तेदारी में जा रहा था। पूरन सिंह पीछे बैठा हुआ था। और उसका साला अजय बाइक चला रहा था। तभी पीछे से आ रहे बालू एवं सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाइक चालक का जीजा पूरन सिंह(65) ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उसका साला जोरदार टक्कर से उछलकर दूर पहुंच गया। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से पूरन सिंह(65) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आंवलखेड़ा मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे गए। उन्होंने दोनों को सीएचसी आंवलखेड़ा में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने पूरन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही साला को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। पुलिस ने मृतक पूरन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है।