प्रदीप पाल
बदायूं ।18 जनवरी भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज में चिंतन शिविर में भाग लेने गए जिला अध्यक्ष रामाशंकर संघ धार के नेतृत्व में चिंतन शिविर के बहार राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन के साथ खड़े हुए चिंतन शिविर में 26 जनवरी के लिए प्रत्येक जिले में ट्रेक्टर रैली बदायूं में भी 26 जनवरी के लिए ट्रैक्टर रैली का किया जाएगा आयोजन प्रयागराज के गंगा तट पर चिंतन शिविर में हुआ निर्णय जिला अध्यक्ष ने किया ऐलान इलाहाबाद के लौटने के बाद गांव-गांव घूमकर 26 जनवरी के लिए ट्रैक्टर रैली जिलेभर से ट्रैक्टर जुटाए जाएंगे आज उनके साथ युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव म्याऊं ब्लॉक के कल्याण सिंह राठौर सहसवान ब्लाक अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव चौधरी सूरज पाल सिंह तेजराम मौर्य रामस्वरूप चंदन सत्यवीर सिंह पाल ताराचंद दीपचंद कल्लू कारीगर मोहनलाल नेम पाल यादव उदय पाल यादव सैकड़ों की संख्या में प्रयागराज चिंतन शिविर में लोग मौजूद रहे।