सोनू सिंह
आगरा थाना बरहन में तैनात थानाध्यक्ष का बुधवार शाम धूमधाम से विदाई समारोह हुआ। इस दौरान तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।आगरा कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह द्वारा अनुकंपा के आधार पर थानाध्यक्ष बरहन गौरव कुमार वर्मा का स्थानांतरण क्राइम ब्रांच आगरा कर दिया गया था।बुधवार शाम नवागत थानाध्यक्ष केशव शांडिल्य के आने के बाद थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा का धूमधाम से विदाई समारोह किया गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज,अहारन अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी आंवलखेड़ा प्रशांत सिंह, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर, सब इंस्पेक्टर पंतजल , कांस्टेबल अंकित, विपिन, राजीव, श्याम सुंदर ,मुकुल सहित तमाम पुलिसकर्मी व कक्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे थे।