देश

national

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta

 


जौनपुर मछली शहर तहसील के सराय बिका गांव मे आर.के.कन्वेट  मे रविवार को प्रबंधक अरुण कुमार प्रजापति के निर्देशन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा एकांकी व गीत के माध्यम से भारत की संस्कृति को  बनाए रखने के लिए समाज को संदेश दिया गया ताकि समाज को एक अच्छी दिशा मिल सके तथा साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने हाथ से बनाए हुए वस्तु  कला  तथा प्रौद्योगिकी का भी प्रदर्शन किया गया छात्र-छात्राओं की ऐसी प्रतिभा देखते हुए सभी दर्शक सराहना ही करते रह गए इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापक अंजेश चौरसिया, पवन गौतम व अन्नपूर्णा देवी जो कि विघालय कि प्रिन्सपल है और  मुख्य अतिथि के रुप में सपा पार्टी के पूर्व मंत्री राजपाल बिन्दु आए और बच्चों को आशीर्वाद दिये और उन्होंने कहा कि ये बच्चे हमारे देश के भविष्य है एक दिन ये हमारे देश का नाम करेंगे और बच्चों कि नाट्य कला को देखते ही देखते पुरस्कार क बारिश होने लगा ऐसे में बैठे  लोग तालियां बजाने लगे और वहां पर लोगो क भीड़ मौजूद रहा |

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'