भोपाल। भोपाल के निशातपुरा इलाके में रिटायर्ड अरक सरदार सिंह चौहान की उनके ही किराएदार के साले ने चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी। निशातपुरा टीआई रूपेश दुबे ने बताया कि रात करीब तीन बजे सरदार सिंह के मकान में रहने वाले किराएदार का अपने साले रामबाबू अहिरवार से विवाद हो रहा था। विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे सरदार सिंह पर रामबाबू ने चाकू से हमला कर दिया। उनकी मौत हो गई।