देश

national

भीषझा सड़क हादसा: बस-ट्राली की भीषण टक्कर में 14 की मौत

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



40 घायल, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस

मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रीवा की सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर होने की वजह से 14 की मौत और 40 घायल हुए हैं। 40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं। बस और ट्रॉली की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं कुछ लोगों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'